MS Dhoni effects stunning run out James Vince. James Vince departs for 27, third umpire confirms. Brilliant collection and quick work from MS Dhoni, proved lethal, Hardik Pandya made the throw first-up.
10वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिली, चहल की गेंद को रूट ने खेला और सिंगल लिया, लेकिन यहां मिड विकेट से हार्दिक पांड्या ने थ्रो किया और धोनी ने अपना काम बखूबी करते हुए जेम्स विंसे को पवेलियन भेज दिया. विंसे ने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए |